×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

न तोड़े ट्रैफिक रूलः शराब पीकर वाहन कत्तई नहीं चलाएं वरना खैर नहीं

ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ नोएडा पुलिस हर सप्ताह के अंत (शुक्रवार रात से रविवार) तक चलाएगी अभियान, होगी कड़ी कार्रवाई

नोएडा। अगर शराब पीकर वाहन चलाने या ट्रैफिक नियमों को तोड़ना आदत में शुमार हो गया हो तो इसे छोड़ दें। नोएडा पुलिस अब हर सप्ताह के अंत शुक्रवार से रविवार तक ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ अभियान अभियान चलाएगी। इस अभियान के दौरान कोई शराब पीकर वाहन चलाते मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

चेकिंग अभियान चला

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर प्रीति यादव ने पुलिस बल के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। रविवार की देर रात तक चले इस चेकिंग अभियान में शहर के क्लबिंग हॉट स्पॉट के पास शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोग खास निशाने पर थे।

चालान के साथ ही सीज हुए वाहन

इस सघन चेकिंग अभियान के दौरान जो वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते मिले उनको ब्रेथ एनालाइजर की मदद से चेक किया गया। 30 एमजी से अधिक मात्रा में शराब आने पर चालान चालान किया किया गया। जो वाहन चालक शराब पीए हुए थे और उनके पास वाहन के कागजात भी नहीं थे, उनके वाहनों को सीज कर दिया दिया।

डीसीपी खुद मौजूद रहीं

इस अभियान के दौरान डीसीपी ट्रैफिक खुद गार्डन गैलेरिया मॉल के पास मौजूद रहीं। उन्होंने पाया की युवा अक्सर बिना वाहन के डॉक्यूमेंट्स के साथ वाहन चलाते हैं। शराब पीकर वाहन को खतरनाक तरीके से चलाते हैं। वाहन का संतुलन खो देते हैं। इससे सड़क दुर्घटना होने की आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है।

ट्रैफिक पुलिस होती है परेशान

शराब पीकर युवा, पुलिसकर्मियों से बहस करते हैं। वाहन भगाने की कोशिश करते हैं। इससे पुलिसकर्मियों को अपना कर्तव्य निर्वहन करने में परेशानी होती है। पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के लिए उन्होंने निर्देश भी दिए।

सप्ताह के अंत तक चलेगा अभियान

डीसीपी ट्रैफिक ने प्रीति यादव ने बताया कि ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ अभियान विस्तृत रूप से नोएडा पुलिस हर सप्ताह के अंत (शुक्रवार रात से रविवार) तक चलाएगी ताकि आम लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।

युवा पीढ़ी जीवन का महत्व समझे

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने और दूसरों के जीवन का महत्व समझना चाहिए। उनके सहित अन्य सभी को सड़क पर चलते हुए अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए ताकि प्रतिदिन होने वाले सड़क हादसे कम हो सकें।

ये की गई कार्रवाई

अभियान के दौरान गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एमवी एक्ट से संबंधित 692 चालान, 35 चालान ड्रंकन एंड ड्राइव व 13 वाहन सीज किए। दो लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close