×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

पॉलिसी पर लोन लेने वाली कॉल के झांसे में न आएं, झेलनी पड़ सकती है मुसीबत

नोएडा: अगर आप गौतमबुद्धनगर में रह रहे हैं और कोई भी व्यक्ति आपको पॉलिसी पर लोन देने के लिए बात करें तो आप उसके झांसे में न आएं, क्योंकि आप बाद में मुसीबत में पड़ सकते है। क्योंकि ठगों ने कुछ इसी तरह का फर्जीवाड़ा गौतमबुद्धनगर में कई लोगों के साथ किया है। नोएडा पुलिस ने इस फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से कुल 11 लाख रूपये बरामद किए है।

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस के मुताबिक कोटेक महिन्द्रा बैंक/एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी बताकर पलिसी पर मोर्टगेज लोन दिलवाने तथा लोगों की लोन की आवश्यकता पूछते थे तथा जो लोग लोन लेना चाहते है उनसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ई- मेल आईडी आदि जानकारी लेकर कस्टमर से पलिसी लेप्स होने की वजह से पलिसी की किस्त, लोन एडवांस किस्त, आरटीजीएस चार्ज व लोन अप्रूव कराने हेतू फाईल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य खर्चे बताकर उनको फर्जी लोन अप्रूवल की डिजीटल कॉपी ई-मेल तथा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर उनसे अपने फर्जी बैंक खातो में पैसे डलवाकर ठगी किया करते है।

मास्टर माइंड हसीन करता गेम प्लान

हसीन पहले इन्श्योरेन्स कम्पनी में काम किया करता था जहाँ पर असली पॉलिसी करवाने का काम होता था। यह डाटा हसीन वही से अपने साथ लेकर आया था। हसीन ही इस कम्पनी को चलाता था। हसीन के पास से ही 11 लाख की नगदी बरामद हुई है।

ये है पकडे गए आरोपी

मास्टर माइंड हसीन पुत्र बुद्धखान लोहिया नगर अहमापुर जिला कासगंज का रहने वाला है। फिलहाल दिल्ली के शाहीन बाग में रहा थ। इसके साथ ही पुलिस ने विकास शर्मा, राजेश, आशीष, वारिस अली, सोहिल, सलमान, निशा, सुगरा फातमा, सुरभि सिन्हा, ट्वींकल, कुसुम, खुशबू को मौके से पकड़ा है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close