×
हेल्थ

क्या 40 की उम्र में आप भी हॉट, यंग और सेक्सी दिखना चाहती हैं ? तो आज से ही शुरू करें ये करना

घरेलू नूस्खों से घर पर ही पाए ग्लोनिंग स्किन, पार्टनर भी हैरान हो जाएगा !

नोएडा : आप की उम्र 35 पार हो गई है और चेहरे का ग्लो कम हो रहा है और धीरे-धीरे झुर्रियां आपके चेहरे पर पड़ने लगी है, जिससे आप परेशान है तो बिल्कुल न घबराएं बल्कि जल्द ही इन टिप्स को फॉलो करके अपनी स्कीन को ग्लोइंग और सुंदर बनाएं।

महिलाओं के लिए सुंदर दिखाना एक बड़ा टास्क है वो किसी भी तरह दूसरी महिलाओं से सुंदर और आकर्षित दिखना चाहती हैं पर लाख कोशिशों के बाद भी बढ़ती उम्र उन्हें परेशान करने लगती है जैसै जैसे उम्र बढ़ती है,वैसे महिलाओं की स्कीन का ग्लो खत्म होने लगता है प्रेगनेंसी के बाद ये अधिकतर देखा जाता है क्योंकि उस वक्त महिला की बॉडी में बड़े चांसेस होते हैं कोई कोई महिला इनसे उभर जाती है पर कुछ महिलाओं की स्कीन लगातार ढलती चली जाती है ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपको मम्मी से हॉट मम्मी बना सकते है।

किचन में बने इस पेस्ट को लगाकर आप देखेंगी यंग और सेक्सी

आप इस पेस्ट को घर के किचन में बड़ी आसानी के साथ तैयार कर सकती है बस आपको इस पेस्ट को तैयार करने के लिए चाहिए कॉफी पाउडर, ब्राउन शुगर और बादाम या नारियल का तेल एक मात्रा में इन तीनों चीजों को मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर ले फिर इसका ेचेहरे पर स्क्रब करे और कुछ देर बाद इसे पानी से धो ले चेहरे के साथ साथ आप इसका स्क्रब फुल बॉडी पर कर सकती है। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

दालचीनी के पेस्ट से डेड स्किन से पाए छूटकारा

इस दालचीनी के पैक को तैयार करने के लिए आपको जरूरत है दालचीनी की एक चम्मच शहद और एक ही चम्मच नींबू के रस की इनका मिक्सचर तैयार करके जो पैक तैयार हो उसे आप अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट तक उस पैक को लगाए रखे हफ्ते में दो से तीन दिन इस पैक को चेहरे पर लगाए आपको लोगों से आपको तारीफ मिलनी शुरू हो जाएंगी और सभी आपको नोटिस करने लगेंगे।

एलोवेरा जेल से दिनभर आपकी स्किन रहेगी स्मूथ और फ्रेश

आमतौर पर आजकल हर घर में एलोवेरा प्लांट होता है आप एलोवेरा के एक पीस को तोड़िए इसे चाकू से काटकर इसके अंदर से जेल निकाल कर इसे चेहेरे पर लगाइए और ठोड़ी देर बाद ठंडे पानी से अपने मुंह को धो लीजिए याकिन मानिए आपकी स्किन पूरा दिन ग्लो करती रहेगी और भीड़ में लोग आपको ही नोटिस करेंगे।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close