CORONAउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा शुरू की जा रही है टेलीमेडिसिन सेवा

जारी किये गए मोबाइल नम्बर

लखनऊ : सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक ऑनलाइन मुहीम शुरू करने की घोषणा की है। यह मुहीम चिकित्सा संस्थानों की तर्ज पर चलाई जाएगी। इसके माध्यम से रोगी डॉक्टर्स से मोबाइल पर सलाह ले सकेंगे। टेलीमेडिसिन सेवा सोमवार से शनिवार के बीच सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक उपलब्ध रहेगी। जरूरी होने पर डॉक्टर व्हाट्सएप पर जांच की सलाह देंगे और रिपोर्ट देखकर जो दवाएं खानी होंगी उन्हें मरीज के व्हाट्सएप पर लिखकर भेजी जाएंगी।
टेलीमेडिसिन सेवा के नोडल ऑफिसर डॉ. सुरेश अहिरवार के मुताबिक मरीज फोन पर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इसके लिए कई मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। डॉ. सुरेश के मुताबिक कोरोना काल में मरीजों को दिक्कतों से बचाने के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है।

इन नम्बरों पर ले सकते हैं सलाह
मेडिसिन एवं मानसिक रोग विभाग-7307579964
सर्जरी एवं हड्डी रोग विभाग-7307585529
त्वचा रोग एवं नाक, कान व गला विभाग-7307578336
बाल रोग एवं चेस्ट विभाग 7307576508
स्त्री रोग एवं दंत विभाग-7307578297

 

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close