फिर कुत्ते का हमलाः स्कूल जा रहे बच्चे पर लिफ्ट में कुत्ते ने किया हमला, बांह पर तीन स्थानों पर काटा, कुत्ते का मालिक तमाशा देखता रहा
कुत्तों के अचानक हमले से सवाल उठ रहा है कि क्या पालतू और गैर पालतू कुत्तों के व्यवहार में कोई परिवर्तन आया है, इसका अध्ययन कर समाधान निकलना हुआ जरूरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में स्कूल जा रहे एक बच्चे पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के इस हमले में बच्चा घायल हो गया है। उसकी एक बांह पर कुत्ते के तीन जगह दांत लगे हैं। जिस समय कुत्ते हमला किया उसका मालिक हाथ में डंडा लिए चुपचाप तमाशा देखता रहा। बच्चे को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया।
कुत्ते का मालिक था साथ
बच्चा स्कूल जाने के लिए अपने परिजन के साथ लिफ्ट में सवार हुआ था। इसी लिफ्ट में पालतू के कुत्ते के साथ उसका मालिक भी सवार था। अचानक कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। उसने बच्चे की बांह पर तीन स्थानों पर दांत गड़ाए। कुत्ते के मालिक के हाथ में डंडा भी था। लेकिन बच्चे को बचाने के लिए उसने न तो उसने डंडे का इस्तेमाल किया और न ही बच्चे को कुत्ते के हमले से बचाने का कोई प्रयास ही किया। बच्चे या उसके अभिभावक की ओर से पुलिस में फिलहाल अभी कोई शिकायत नहीं की गई है।
क्या कुत्तों के व्यवहार में परिवर्तन आ रहा
पालतू और गैर पालतू कुत्ते अचानक लोगों पर हमला कर दे रहे हैं। कुत्तों के हमले के शिकार कई लोग हो चुके हैं। कुत्तों पर लगाम लगाने उन पर कार्रवाई के मामले को लेकर भुक्तभोगी के परिजन और कुत्ता प्रेमी (डॉग लवर्स) आमने-सामने हैं। कुत्तों के अचानक हमले की घटनाओं में काफी तेजी आई है। यह अब सवाल उठता है कि क्या कुत्तों के व्यवहार में कोई परिवर्तन आया है। यदि परिवर्तन आया है तो क्यों आया है। वे अचानक हमला क्यों कर दे रहे हैं। कुत्तों के व्यवहार पर अध्ययन कर इसका निदान निकालने की जरूरत है।
सड़क के कुत्तों पर कैसे लगेगा लगाम
पिछले दिनों हुई नोएडा विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में कुत्तों पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हुई। कुत्ते के हमले पर मालिक पर दस हजार रुपये जुर्माना और पीड़ित के इलाज कराने पर बात हुई लेकिन यह अभी अमल में नहीं है। नोएडा विकास प्राधिकरण पालतू कुत्तों के लिए डॉग पार्क बनवा रहा है। लेकिन सड़क पर घमते आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए अभी कोई बात नहीं हो रही है। जबकि ये आवारा कुत्ते अचानक हमला कर कई लोगों को घायल कर चुके हैं। कुत्ते के हमला अचानक और बगैर चेतावनी के हो रहा है। हो यह रहा है कि सामने से कुत्ता आ रहा है। वह चला भी जा रहा है। फिर अचानक पीछे मुड़कर बिना भौंके हाथ-पैर पर अपने दांत गड़ाकर वापस चला जाता है। इस तरह की ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है और लोग अपना इलाज कराने पर मजबूर हो रहे हैं। ऐसे सड़क वाले कुत्ते के खिलाफ शिकायत करें तो किससे।