नोएडा में जेपी कॉसमोस सोसाइटी पर घरेलू काम करने वालियों और सहयोगियों ने बवाल काटा, हादसा नहीं हत्या का आरोप लगाया
घरेलू सहायिका की शनिवार को सोसाइटी की ग्यारवीं मंजिल से गिरकर हो गई थी मौत
नोएडा ( फेडरल भारत न्यूज) : एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में स्थित जेपी कॉसमोस सोसाइटी में घरेलू सहायिका की 11 वीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। रविवार को घरेलू सहायिकों ने बड़ी संख्या में सोसाइटी पहुंचकर बवाल काटा। पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। उनका आरोप है कि घर में काम करने वाली स्वाती की हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल फ्लैट मालिक को हिरासत में लिया है।
सोसाइटी में जबरदस्त हंगामा
घरेलू नौकरानी मौत से क्षुब्ध उसके परिजनों और अन्य घरेलू सहायिकताओं ने रविवार को जेपी जेपी कॉसमोस सोसाइटी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने सोसाइटी का मुख्य गेट बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि घरेलू सहायिका की मौत हादसा ने होकर हत्या है। उसे जानबूझकर धक्का देकर नीचे फेंका गया। प्रदर्शनकारी मेड और उनके सहयोगी कर्मचारी फ्लैट मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस को करना पड़ा हलका बल प्रयोग
इस बीच हंगामा बढ़ते देखकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचग गए। पुलिस अधिकारियों नेपहले उन्हें समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की, परंतु प्रदर्शनकारी नहीं माने। इस पर पुलिस को कई बार बल प्रयोग करना पड़ा, परंतु कर्मचारी अपनी बात और मौके पर डटे रहे। पुलिस ने फ्लैट मालिक को भी हिरासत में ले लिया है।
क्या था मामला
उल्लेखनीय है कि शनिवार को एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र स्थित जेपी कॉसमोस सोसाइटी के केएम टावर की 11 वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायिका की मौत हो गई थी। उसका नाम स्वाती पुत्री राजेश्वर था, जो बदायूं जिले की रहने वाली थी। वर्तमान में वह गांव वाजिदपुर में रहती थी। वह कई फ्लैटों में घर का कामकाज चौका-बर्तन करती थी। इस संबंध में पुलिस में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वह घटना की जांच कर रही है।