रूस दौरे पर भारतीय डेलिगेशन, मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले से मची अफरा-तफरी !

नोएडा: डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में भारत का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इन दिनों रूस के दौरे पर है।
यह डेलिगेशन पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई देशों की यात्रा कर रहा है।
मॉस्को एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमला, विमान हवा में फंसा
रूस की राजधानी मॉस्को में उस समय हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमला किया गया। इस हमले के चलते डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य प्रतिनिधियों को लेकर जा रहा विमान हवा में ही फंसा रहा और उसे निर्धारित समय पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई।
उड़ानों पर अस्थायी रोक, बाद में सुरक्षित लैंडिंग
थांथी टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद मॉस्को एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इस दौरान एयर ट्रैफिक को नियंत्रित रखने के लिए विमानों को हवा में चक्कर लगाने के निर्देश दिए गए।
सांसद कनिमोझी समेत सभी यात्री सुरक्षित
घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई और हवाई यातायात नियंत्रण की सतर्कता के चलते कुछ घंटों बाद स्थिति सामान्य हुई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल को ले जा रहे विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम
यह दौरा भारत की उस वैश्विक मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर दुनिया भर में जागरूकता बढ़ा रहा है।
इस मिशन की अगुवाई कर रहीं सांसद कनिमोझी रूस में विभिन्न अधिकारियों और संगठनों से मुलाकात कर रही हैं ताकि आतंक के खिलाफ ठोस अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुनिश्चित किया जा सके।