कालेजों में बढ़ रही नशे की लत : अब नोएडा में नामी कालेजों के छात्र-छात्राओं की शराब पार्टी, 35 के विरुद्ध FIR, चार गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 में स्थित सुपरनोवा सोसाइटी की बिल्डिंग के 19 वीं मंजिल पर नामी एमिटी इंजीनियरिंग कालेज और अन्य नामी कालेजों के छात्रों की शराब पार्टी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भी बिल्डिंग में सीन देखकर हैरान रह गई। अधिकांश छात्र-छात्राएं नशे में धुत थे। कोई हुक्के में दम लगा रहा कोई शराब पी रहा था। सभी को वाट्सएप संदेश के माध्यम से पार्टा में इनवाइट किया गया था।
शराब की बोतल फेंकने पर हुआ खुलासा
-दरअसल, नामी-गिरामी कालेजों के छात्र-छात्राएं सुपरनोवा बिल्डिंग के 19 वें फ्लोर पर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान नशे में एक छात्र ने शराब की बोतल नीचे फेंक दी। वहां के एके रेजीडेंट के पास यह बोतल गिरी। बाद में लोग वहां इक्ट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर
दिया। बाद में पुलिस की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गई।
एंट्री फीस थी सिंगल से 500 कपल से 800
पुलिस को पूछताछ में छात्रों ने बताया कि इंजीनियरिंग कालेज के छात्र-छात्राएं हैं और सभी को वाट्सएप के संदेश से आमंत्रित किया गया। जो सिंगल था, उससे 500 और जोड़े से पहुंचा उससे 800 रुपये वसूल किए गए।पुलिस ने इस मामले में कुल 35 के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। चार को गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी मनाते छात्रों के वीडियो में कुछ छात्र कह रहे हैं कि वह नामी एमिटी इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं हैं।
बिना अनुमति के की गई पार्टी
नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्र के अनुसार, पार्टी में काफी संख्या में विभिन्न इंजीनियरिंग कालेज के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पार्टी में शरीक होने के लिए सभी को वाट्सएप के जरिए संदेश भेजा गया था। जिस फ्लैट में पार्टी की जा रही थीं, वहां से पुलिस ने खाली और भरी हुई शराब की बोतलें बरामद की हैं।
कालेजों में बढ़ रही है नशाखोरी की लत
नोएडा(गौतमबुद्धनगर) में कई कालेजों में पढ़ने-वाले छात्र-छात्राओं में नशे की लत काफी तेजी से बढ़ रही है। यहां अधिकांश दूर-दराज और दूसरे शहरों के छात्र-छात्राएं मोटी फीस देकर कालेजों में पढ़ रहे हैं। इन कालेजों में कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। अक्सर आपस में किस करने, नशा करने और आपसी मारपीट के वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। इस मामले में नामी एमिटी यूनिवर्सिटीज के विभिन्न कालेजों के छात्रों के वीडियो सामने आए हैं।