शराबियों की शामतः सार्वजनिक स्थान पर पी रहे थे शराब, 226 लोगों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के सभी जोनों में डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के सभी जोनों में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ चले अभियान 226 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियान का नेतृत्व खुद संबंधित जोनों के डीसीपी व एडीसीपी कर रहे थे।
क्या हुई कार्यवाही
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सभी जोनों के थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीते 226 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 290 के तहत कार्यवाही की गई।
क्या कार्यवाही होती है इस धारा के तहत
लोक बाधा उत्पन्न करने की कार्यवाही भादवि की धारा 290 के तहत होती है। इस धारा में दो सौ रुपये तक आर्थिक दण्ड का दंड का प्राविधान है। यह अपराध जमानती, गैर संज्ञेय
तथा किसी भी न्यायधीश द्वारा विचारणीय है।
यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।