नोएडाहेल्थ

Health News : डार्क अंडरआर्म्स की वजह से नहीं पहन पा रही स्लीवलेस कपड़े तो आज ही अपनाएं यह आसान टिप्स

नोएडा: महिलाओं के साथ आमतौर पर एक समस्या जो अक्सर सामने आती है और वह अंडरआर्म्स का कालापन । डार्क अंडरआर्म्स के चलते महिलाएं अपने मन मुताबिक कपड़े नहीं पहन पाती । अंडरआर्म्स हेयर रिमूव करने के बाद महिला को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि रिमूव प्रक्रिया में कई कैमिकल्स का प्रयोग होता है और स्क्रीन पर एक कालापन आ जाता है । जिसके लिए कई बार आप स्लीवलैस कपड़े नहीं पहन पाती तो आप इन आसान उपायों को अपना सकती हैं इसको करने के बाद कालेपन को अलविदा कह देंगी।

सबसे पहले इस कालेपन का कारण जान लेते हैं कि आखिरकार ये क्यों होता है

हेयर शेव करना (Hair saving)

शेविंग रेजर का प्रयोग से बाल हटाने की तकनीक आसान तो है मगर इससे स्कीन के रंग में असमानता देखने को मिलती है । दरअसल अंडरआर्म्स में बालों को रिमूव करने के स्क्रीन हार्ड और टेन हो जाती है इससे आपकी स्कीन में कालापन दिखने लगता है । इसके लिए आप क्लीन रेजर का प्रयोग करें और डीपली शेव से करने से बहुत ज्यादा बचे।

वैक्सीन से स्कीन में होती है दिक्कत (waxing)

बार-बार गर्म वैक्सीन (waxing) करने से अंडरआर्म्स पर बड़ी दिक्कत होती है कम मॉइश्चराइजर हो जाता है साथ ही स्कीन हार्ड दिखने लगती है। परेशानी गर्मी और मानसून के मौसम में होती है जब बार-बार पसीना आता है तो बाल पूरी तरह रिमूव नहीं हो पाते जिसके चलते वैक्स को 2 से 3 बार अप्लाई करना पड़ता है।

ज्यादा क्रीम और डीओ का प्रयोग (Cream and Deo)

केमिकल से भरपूर डिओडेंट का अंडर आर्म्स पर डायरेक्टली स्पर्श स्कीन का कालापन बढ़ा देता है इससे स्किन एलर्जी का खतरा बना रहता है ऐसे में आपको केमिकल की चीजों से बचकर नेचुरल चीजों का प्रयोग करना चाहिए।

चलिए अब इसके कुछ आसान से उपाय जान लेते हैं कि आप इसको कैसे दूर कर सकते हैं

बेकिंग सोडा (baking soda)

त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा एक चम्मच सिरका और आधा चम्मच काला नमक मिला ले इस मिश्रण को अंडरआर्म्स पर अप्लाई कर लें इससे त्वचा का रंग हल्का और खिला हुआ नजर आएगा।

आलू के अद्भुत चमत्कार देख हैरान रह जाएंगे (Use of Potato)

Get Rid Of Dark Underarms With This Gharelu Nuskha In Hindi | get rid of  dark underarms with this gharelu nuskha | HerZindagi

आलू में विटामिन, मिनरल्स, जिंक और आयरन होता है जो स्कीन में मौजूद दाग धब्बों को आपकी त्वचा से दूर करता है स्किन हेल्दी और क्लीन रखने में आलू सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है आप आलू को स्लाइस के रूप में काट ले इस पर एक चुटकी हल्दी डालकर अंडरआर्म्स पर रगडे 3 से 5 मिनट रगड़ने के बाद सामान्य पानी से इसे क्लीन कर ले उसके आलू में मौजूद तत्व जिद्दी दाग और कालेपन को आसानी से दूर कर देंगे।

नींबू का रस दूर करेगा कालापन (use of lemon )

एक चम्मच नींबू का रस में जरा सा शहद मिलाएं अब इस घोल को अंडरआर्म्स पर ब्रश की मदद से लगा ले इससे स्क्रीन का रूखापन दूर होने लगता है साथ ही रंग में भी निखार आएगा इसके अलावा नींबू को दो भागों में कटकर एक भाग को अंडरआर्म पर कुछ देर तक रब भी कर सकते हैं जिससे डेड स्किन के सेल अपने आप निकल जाते हैं।

बेसन से कह दीजिए कालेपन को लंबे वक्त के लिए अलविदा (use of Gream flour)

बेसन आपकी त्वचा को एकदम हरा भरा कर देता है इससे स्क्रीन पर जमा गंदगी दूर होती है और त्वचा की क्लीन नजर आने लगती है इसे अंडर आर्म्स पर लगाने के लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बना ले अब इसमे एलोवेरा जेल को ऐड कर अंडर आर्म्स पर लगाए इसे 10 से 15 मिनट बाद धो दें सामान्य पानी से।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close