नोएडा में किसानों के प्रदर्शन के चलते पुलिस ने की यातायात एडवाइजरी जारी, कल इन रूट पर रहेगा डायवर्जन, निकलने से पहले पढ़ें ले खबर
सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी पर 5 जनवरी 24 का किसानों का धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। धरना प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। शुक्रवार को गिझौड चौक सेक्टर 31/25 चौक से यातायात का डायवर्जन रहेगा।
सेक्टर-60 से एलीवेटेड के नीचे होकर निठारी की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से दाहिने मुडकर होशियारपुर तिराहा होकर जा सकेगा। वहीं, सेक्टर-60 से एलीवेटेड के नीचे होकर सेक्टर 12, 20, 22 आदि की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से बाएं मुडकर सेक्टर-57 चौक होकर जा सकेगा। सेक्टर-18 से एलीवेटेड के नीचे होकर सेक्टर-54, 57, 58, 60 आदि की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-31.25 चौक से बाएं मुडकर मोदी मॉल चौक की ओर जा सकेंगे।
सेक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे होकर सेक्टर-52, 53, 54, 60 आदि की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-31.25 चौक से दाहिने मुडकर लॉजिक्स मॉल होकर जा सकेंगे। एडोब चौक से एनटीपीसी सिटी सेंटर की ओर जाने वाले वाहन मोदी मॉल चौक होकर सेक्टर-31.25 से की ओर जा सकेंगे। यातायात असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।