भारी बारिश की वजह से मोरना बस अड्डे की दीवार भरभराकर गिरी, सड़कों की सेहत हुई खराब
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): नोएडा एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से जारी बारिश ने पुराने भवनों की नींव तक हिला दी है। जिले में मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। इसी बीच मोरन में स्थित बस टर्मिनल की दीवार भरभराकर गिर गई। गमीनत रही कि हादसे के वक्त दीवार के आसपास कोई नहीं थी। यहां अक्सर गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
दीवार गिरने से कोई जनहानि नहीं
बस टर्मिनल की दीवार लगभग 18 मीटर तक गिरी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश की वजह से दीवार की नींव काफी कमजोर हो गई थी। हालांकि यह दीवार पहले से ही काफी कमजोर थी। देररात को हादसा होने के कारण कोई बड़ा नुकसान किसी की जान व माल को नहीं पहुंचा।
बारिश का सितम जारी
जिले में पिछले कई दिनों से बारिश का सितम जारी है। इसका सर्वाधिक असर शहर की यातायात व्यवस्था पर पड़ ही रही है, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी पूरी तरह से बाधित हो रही है। कई इलाकों में कई घंटे तक बिजली गुल रही।
बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सेहत
लगातार बारिश ने शहर की सड़कों की सेहत को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। नोएडा के प्रमुख सेक्टरों के अलावा बरौला, जलपुरा, बिसऱख, सोरखा आदि क्षेत्रों की सड़कों में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। प्रमुख मार्गों की हालत भी दयनीय हो चुकी है। भंगेल में सड़क पर पानी भरने और गड्ढे की वजह से लोगों का चलना भी दूभर है।