नोएडा में लैंड अलाटमेंट रेट बढ़ने से महंगी होगी प्रापर्टी, अब इतना होगा जमीन का मूल्य
नोएडा : महंगाई की वजह से नॉएडा में प्रापर्टी खरीदना लोगों के लिए अब और महंगा होने वाला है| नोएडा प्राधिकरण ने कामर्शियल और कॉरपरेट हाउस प्लाट्स को छोड़कर अन्य सभी कैटगरी में कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है| इससे जमीनों की क़ीमत बढ़ जाएँगी। फ़िलहाल प्राधिकरण के पास रेजिडेंशियल इस्तेमाल के लिए A, b और C कैटगरी में करीब 17,500 वर्ग मीटर के लगभग 50 लैंड पार्सल ही बचे हैं|
बोर्ड बैठक में हुआ निर्णय
लैंड अलाटमेंट रेट में बढोतरी करने का फैसला लखनऊ में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया था। इस बैठक में फिनांशियल ईयर 2024-25 के लिए 7,700 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया। रेजिडेंशियल भूमि आवंटन के लिए नोएडा को कुल छह कैटगरी में विभाजित किया गया है। इनमें A+, A, B, C, D एवं E शामिल है। प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार, आवासीय प्लाट के लिए A से E कैटगरी में मौजूदा दरो में छह प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।
इन सेक्टरों में दरें बढीं
प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार, A कैटगरी में आने वाले सेक्टरों 14, 17, 19, 30, 35, 36, 39, 44, 47, 50, 51, 52, 93, 93A व् 93B में ही भूमि आवंटन की दरें बढीं हैं. अब यह वर्तमान 1.18 lack वर्ग मीटर से बढ़कर 1.25 lack वर्ग मीटर हो