×
educationउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के क्लासरूम में लेक्चर के दौरान एसी से निकला सांप, मचा हड़कंप

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम में उस समय हड़कंप मच गया जब लेक्चर के दौरान अचानक एक सांप निकल आया। सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लासरूम में आ गया, जिसे देखकर छात्रों में भयभीत हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें क्लासरूम के एसी वेंटिलेशन से सांप को निकलता दिखाई दे रहा है।

छात्रों में फैली दहशत
सांप को देखकर क्लास में मौजूद छात्रों के बीच दहशत फैल गई। कुछ छात्र कुर्सियों पर चढ़ गए। हालांकि इस दौरान टीचर क्लासरूम में मौजूद थे, जिस वजह से बच्चे इधर उधर नहीं भागे, वहीं कुछ छात्रों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में सांप के निकलते हुए का वीडियो कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बरसात में अधिक निकल रहे सांप-बिच्छू
बरसात की वजह से जिले में सांपों के निकलने की घटनाएं बढ़ गई है। बता दे इस से पहले ग्रेटर नोएडा के एक गांव के नीलगाय के बच्चे को जकड़े हुए एक अजगर मिला था जिसे वन विभाग के टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया था। अब एमिटी यूनिवर्सिटी के क्लास रूम में सांप निकल आया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close