नोएडा: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के दौरान पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रुटों पर वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 25 और 26 अप्रैल के लिए फूल मंडी क्षेत्र के लिए एडवाइजरी जारी की है। यहां से 25 अप्रैल को पोलिंग पाट्रियां रवाना होगी और उसके बाद ईवीएम वापस रखी जाएगी।
यातायात पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि चुनाव से संबंधित वाहनों को छोड़कर फूल मंडी चरण 2 के आसपास सभी यातायात वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। फूल मंडी से सेक्टर 88 केंट आरओ चौक तक भी यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यह डायवर्जन 25 अप्रैल की सुबह से लागू होगा और 26 अप्रैल की देर रात तक जारी रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि हल्के, मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों को फूल मंडी के पास 25 अप्रैल को सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक और फिर 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से आधी रात तक प्रतिबंधित किया जाएगा। दादरी-सूरजपुर मार्ग पर इन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। सूरजपुर से नोएडा फेज 2 तक छलेरा रोड पर आवाजाही वाहनों की नहीं होगी।
मजिस्ट्रेटों, मीडिया, मतदान अधिकारियों और स्ट्रांग रूम (ईवीएम) ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस के बयान में कहा गया है, “सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट गेट नंबर 2 पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं, जबकि मीडियाकर्मी पार्किंग 3 में पार्क कर सकते हैं। चुनाव ड्यूटी में लगी बसें पार्किंग 6 में पार्क की जाएंगी।”