crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ड्यूटी फ्रीः खाने-पीने के बिल में सर्विस चार्ज जोड़ दिया, एतराज करने पर ग्राहक व स्टॉफ में हुई मारपीट

स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल के एक रेस्टोरेंट के स्टॉफ में हुई यह घटना, विडियो हो रहा तेजी से वायरल, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 74 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में स्थित रेस्टोरेंट में स्टॉफ और ग्राहक के बीच जमकर लात-घूसे चले। ग्राहक का कसूर यह था कि ड्यूटी फ्री इस रेस्टोरेंट द्वारा दिए गए बिल में सर्विस चार्ज लगा दिया गया था। इस पर ग्राहक ने ऐतराज जताया था। इसी पर रेस्टोरेंट के स्टॉफ ने ग्राहक से बदतमीजी कर दी। इस पर ग्राहक और स्टॉफ ने एक-दूसरे को जमीन पर गिरा लिया और मारपीट की। ग्राहक और रेस्टोरेंट की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 

 

क्या है मामला

ग्राहक को अमेजन से कूपन मिले थे। कूपन में उन्हें 50 फीसद की छूट मिली थी। जब रेस्टोरेंट से बिल आया तो उसमें सर्विस चार्ज लगा दिया गया था। इस पर ग्राहक ने ऐतराज जताया था।

क्या कहती है पुलिस

उधर, थाना सेक्टर-113 के प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि स्पेक्ट्रम मॉल में ड्यूटी फ्री रेस्टोरेंट बना है। यहां पर कुछ लोग पार्टी करने आए थे। सुनीत नामक ग्राहक ने अमेजन से कूपन खरीदे थे। इस कूपन से उन्हें 50 प्रतिशत का डिस्कउट मिला था लेकिन रेस्टोरेंट की ओर से 970 रूपये को सर्विस चार्ज बिल में लगा दिया गया था। इस पर ग्राहक ने विरोध किया। उन्होंने रेस्टोरेंट स्टॉफ से कहा कि जो सर्विस चार्ज लगा है वह गलत लगा है। उसे हटाए ताकि उनका बिल कम हो सके। यह सुनकर रेस्टोरेंट स्टॉफ ने उनसे बदतमीजी कर दी। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से मारपीट की गई है। दोनों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। ग्राहक सुनीत ने रेस्टोरेंट स्टाफ और रेस्टोरेंट स्टॉफ के निर्मल की ओर से ग्राहक सुनीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सोशल मीडिया पर विडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इसका वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे को मारते-पीटते दिख रहे हैं। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close