ई-प्रतिज्ञाः शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों में वीरवार को नशा न करने की दिलाई जाएगी शपथ
नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध ''जीवन के लिए हां और नशीली दवाओं के लिए ना'' शीर्षक ई-प्रतिज्ञा जारी
नोएडा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त को नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को किया जाएगा। इसके तहत नशा नहीं करने नशा छोड़ने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले की शिक्षण संस्थानों और प्रतिष्ठानों में शपथ दिलाने की अपील जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने की है।
नशीली दवाओं के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ के द्वारा नशीली दवाओं के सेवन एवं दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से mygov.in वेबसाइट पर ”जीवन के लिए हां और नशीली दवाओं के लिए ना” SAY YES TO LIFE, NO TO DRUGS शीर्षक से ई प्रतिज्ञा http:pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ अपलोड किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 11 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव का संदेश/शपथ जिले के सभी स्कूलों, विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं एवं अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिष्ठानों में आवश्यक रूप से दिलाएं।