crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बस की चोरीः एआरएम ने सिक्योरिटी मनी नहीं दी तो बस ही चुरा लिया

मोरना डिपो से ग्रेटर नोएडा डिपो की बस को चुरा ले गया था, एक स्थान खड़ा कर बस की बैट्री अपने साथ लेता गया

नोएडा। थाना सेक्टर-24 नोएडा की पुलिस ने मोरना डिपो से ग्रेटर नोएडा डिपो की बस को चुरा ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बस को बरामद कर लिया है। यह बस उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस थी।

क्या है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को थाना सेक्टर-24 की नोएडा पुलिस ने मोरना डिपो से ग्रेटर नोएडा डिपो की बस को चुरा ले जाने के आरोप में मुकेश शर्मा निवासी ग्राम धनोरा, थाना ककोड़, जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में ग्राम बरौला, मिंटू भाटी का मकान, सेक्टर-49, थाना सेक्टर-49, नोएडा में रहता है। उसकी गिरफ्तारी ग्राम बरौला से हुई है।

कहां से बस बरामद हुई

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर मोरना बस स्टैंड सीएनजी पंप सेक्टर-35 से चोरी की गई ग्रेटर नोएडा डिपो की बस (रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 32 सीजेड 3080) को बरामद कर लिया गया है।

क्या है मामला

आरोपी मुकेश शर्मा मोरना डिपो पर सविंदा के आधार पर ड्राइवर के पद पर माह फरवरी तक कार्यरत था। उसके नौकरी छोड़ने के बाद वह 30 अक्टूबर को अपनी सिक्योरिटी मनी के 10 हजार रूपये लेने एआरएम (सहायक परिक्षेत्रीय प्रबंधक) के पास आया था। पुलिस ने बताया कि एआरएम ने उसे रूपये नहीं दिए। इस पर आरोपी ने डुप्लीकेट चाबी से बस (जिसका ड्राइवर खाना खाने चला गया था) को चुपचाप मोरना डिपो से लेकर चला गया। उसने बस को शशि चौक के पास महर्षि वाल्मीकि रोड पर खड़ा कर बस की बैट्री अपने साथ लेकर चला गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close