फिर भूकम्प से हिली धरती, तेज झटकों के बाद घरों से बाहर निकले लोग

नोएडा : दिल्ली एनसीआर में भूकंप के एक बार फिर तेज झटके महूसस किये गए। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गई। तीन दिन पहले रात को भी भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में हड़कंप मच गया। अचानक आए इस भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे । हाईराइज सोसाइटी में भी लोग असेंबली एरिया में इकट्ठा हुए थे । आज एक बार फिर भूकम्प से लोग सहम उठे ।
यह थी भूकंप की तीव्रता
नेपाल में रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गयी है। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बहार निकल गए। करीब एक मिनट 30 सेकंड तक भूकंप के कई झटके महसूस किये गए।
पिछले छह महीने में सबसे तेज थे झटके
उत्तर भारत में पिछले कई छह महीने में कई बार भूकंप ने दस्तक दी है। लेकिन आज के झटके काफी ज़ोरदार थे। आज के भूकंप के झटके आने के बाद लोग सहम गए है। धरती के भीतर क्या परिवर्तन आ रहे है और क्या कोई बड़ा खतरे की आशंका है। अब लोग भूगर्भ वैज्ञानिकों से इन प्रश्नों के उत्तर मांग रहे है।