crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव और गायक फाजिलपुरिया के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, कई शहरों में सपंत्ति सीज

नई दिल्ली(एजेंसी): चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव और गायक फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय( ED) ने बड़ा एक्शन लेते हुए दोनों की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। ED दोनों से पहले ही लंबी पूछताछ कर चुकी है। ताजा कारवाई उत्तर प्रदेश और हरियाणा में उनकी संपत्ति जब्त हुई है।
कई बैंक खाते भी सीज किए
जानकारी के अनुसार, ईडी ने एल्विश यादव के खिलाफ मनी लांड्रिंग प्रीवेंशन एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। एल्विश और फाजिलपुरिया के ईडी ने इस मामले में बयान भी दर्ज किए थे। कहा जा रहा है कि संपत्ति जब्त होने से एल्विश और फाजिलपुरिया की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। उसके बैंक खातों को भी सीज किया गया है। बिग बॉग ओटीटी के विजेता एल्विश यादव पर पिछले दिनों रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने को लेकर भी एफआइआर दर्ज की गई थी। यह एफआइआर मेनका गांधी की संस्था पीएफए आर्गेनाइजेशन की शिकायत पर दर्ज कराई गई थी।
कौन है एल्विश यादव
एल्विश यादव एक चर्चित यूट्यूबर है और सोशल मीडिया पर काफी लोकिप्रय है। यूट्यूव पर पर उसके 16 मीलियन फालोवर है और इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से अधिक फालोवर हैं। उसकी वास्तविक नाम सिद्धार्थ यादव है। वह एल्विश यादव नाम से एक ब्लाग्स भी चलाता है। वह फनी वीडियोज के लिए जाना जाता है और खास अंदाज के लिए युवाओं में बेहद लोकप्रिय है। उसके एक्टिंग और गाने का भी शौक है। एल्विश गाने भी गाते हैं और एक्टिंग भी करते हैं,14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव ने वर्ष 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला था।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close