पढ़े-लिखे चोरः मांग के अनुसार छुट्टी के दिन करते थे बंद कंपनी में चोरी
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी के पहले कंपनी की रैकी करते थे
नोएडा। यदि आपकी कोई कंपनी चला रहे हैं और अवकाश के दिनों में आपकी कंपनी बंद है तो आप निश्चिंत न हो जाए। पता नहीं अवकाश वाले दिन कब आप की कंपनी में चोरी हो जाए। इसके लिए आपको खुद सावधानी बरतनी होगी। पुलिस ने ऐसे पांच कथित चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है जो मांग के अनुसार चोरी करते थे। वे अवकाश वाले दिन बंद कंपनी के कार्यालय को निशाना बनाते थे।
बंद आईटी कंपनी में की चोरी
पुलिस ने पांच कथित चोरों को सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके नाम दानिश, विकास, वासिम, सुहेल और आदिल बताए हैं। पुलिस ने बताया कि ये ऑन डिमांड चोरी करते थे। इनके कब्जे से चोरी के 22 लैपटॉप और 7810 रूपये बरामद हुए हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के निजी आईटी कंपनी में चोरी की थी। ये खासतौर से अवकाश वाले दिन बंद कंपनी को अपना निशाना बनाते थे। ये चोरी करने के पहले कंपनी की बकायदा रैकी करते थे। जब अपने मनमाफिक माहौल पाते थे तो चोरी कर लेते थे।