उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

शिक्षा विभाग तबादलाः उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के बीएसए बदले गए, कई को उनके पद से हटाया गया

स्थानांतरित अधिकारियों में राहुल पवार भी शामिल, वे नोएडा के प्रशिक्षण संस्थान में होंगे वरिष्ठ प्रवक्ता, कुछ को लखनऊ सचिवालय भेजा गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) का तबादला कर दिया है। कुछ को उनके पद से हटाकर प्रवक्ता व अन्य पदों पर भेजा गया है। कई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उनके पद से हटाकर लखनऊ सचिवालय सहित अन्य पदों पर भेजा गया है।

राहुल होंगे नोएडा के वरिष्ठ प्रवक्ता  

स्थानांतरित अधिकारियों में राहुल पवार भी शामिल हैं उन्हें वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान नोएडा के पद पर भेजा गया है। श्रवण कुमार गुप्ता महराजगंज के बीएसए होंगे। वीके शर्मा सहायक उप शिक्षा निदेशक सेक्रेटिएट लखनऊ, वीरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़, मनीराम सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़, अतुल कुमार तिवारी वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान गोंडा, आशीष कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी, अमरीश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद, प्रकाश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र, कल्पना जायसवाल वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान औरैया, कल्पना सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बरेली, सचिन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बागपत, लालजी यादव वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर बनाए गए हैं।

संतोष कुमार बने मऊ के बीएसए

संतोष कुमार उपाध्याय बीएसए मऊ, आकांक्षा रावत बीएसए बागपत, अमित कुमार सिंह बीएसए संतकबीरनगर, आलोक सिंह बीएसए हमीरपुर, मोनिका बीएसए अमरोहा, दिनेश कुमार बीएसए एटा, जितेंद्र कुमार गौड़ बीएसए आगरा, विनीता बीएसए सहारनपुर, रामपाल सिंह बीएसए ललितपुर, विजय प्रताप सिंह बीएसए हरदोई बनाए गए हैं।

इनके भी हुए तबादले

कीर्ति मंडलीय मनोवैज्ञानिक विज्ञान केंद्र मेरठ, संतोष सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान, शैलेश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी, हरीशचंद्र नाथ विधि अधिकारी सेक्रेटिएट लखनऊ, कुमार गौरव प्रवक्ता समूह ख सीटीआई लखनऊ, अतुल कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ, विमलेश कुमार सहायक उप निदेशक एडीएम लखनऊ, विपिन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज, विश्व दीपक विधि अधिकारी शिविर कार्यालय लखनऊ, विमल कुमार मंडलीय मनोवैज्ञानिक मनोविज्ञान केंद्र बरेली, गीता वर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान मेरठ, अर्चना गुप्ता वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर भेजी गई हैं।

ये बनाए गए बीएसए

राम प्रवेश बीएसए जालौन, प्रेमचंद्र यादव बीएसए गोंडा, अजीत कुमार बीएसए मुरादाबाद, अखिलेश प्रताप सिंह बीएसए सीतापुर, लक्ष्मीकांत पांडेय बीएसए बुलंदशहर, प्रवीण कुमार तिवारी बीएसए खीरी, श्रवण कुमार गुप्ता बीएसए महाराजगंज, सुनील दत्त बीएसए मथुरा, संगीता सिंह बीएसए उन्नाव, संजय कुमार तिवारी बीएसए अमेठी, संजय सिंह बीएसए बरेली, समीर बीएसए आजमगढ़, चंद्र प्रकाश बीएसए कौशांबी, पंकज यादव बीएसए फतेहपुर, उपेंद्र गुप्ता बीएसए हाथरस, संजीव कुमार बीएसए रामपुर, मनीष कुमार सिंह बीएसए बलिया, गौतम प्रसाद बीएसए फर्रूखाबाद, ओपी यादव बीएसए गाजियाबाद, राकेश कुमार सिंह बीएसए अलीगढ़ बनाए गए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close