नोएडा में कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट, गार्ड पर शक, पुलिस की आठ टीमें बनाईं
नोएडा(FBNews) : नोएडा के पॉश सेक्टर 30 के बी ब्लॉक की एक कोठी में तीन बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस की आठ टीमें बनाई गई है। जो मामले की जांच कर रही हैं।
कोठी नंबर 11 में दिया वारदात को अंजाम
सेक्टर 30 और सेक्टर 29 के बीच से गुजरने वाले मार्ग में स्थित कोठी नंबर भी 11 में अज्ञात बदमाशों परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूटपाट की। इस कोठी में कारोबारी अमरजीत सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। श्रीमती परविंदर कौर की थाने में दी गई तहरीर के अनुसार देर रात तीन लोगों ने घर में घुसकर उनकों और उनके परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की और नगदी लूट ले गये है।
गार्ड पर मिलीभगत का शक
घटना के संबंध में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया की सूचना पर कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने श्रीमती परविंदर कौर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में परविंदर करने अपने गार्ड पर शक जाहिर किया है। इस घटना के अनावरण के लिए आठ टीमें लगाई गई है और फॉरेंसिक की टीम ने भी जाकर मौके पर जांच की है। प्रारंभिक जांच के अनुसार घर में कोई फोर्स एंट्री नहीं है। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और इस घटना शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा।