×
राजनीतिराज्य

चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में की चुनाव की घोषणा, जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज गया है। भारत के निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने का आदेश दिया था। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

इन तारीखों में होगा जम्मू-कश्मीर में चुनाव
भारत के निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में होगा। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेसवार्ता में जम्मू-कश्मीर में चुनावी तारीखों का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को तथा तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी। उसी दिन यानि 4 अक्टबूर को जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजों की घोषणा हो जाएगी।

जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों पर होंगे विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। जम्मू में अब 43 तो कश्मीर में 47 सीटें होंगी। वहीं पीओके के लिए 24 सीटें ही रिजर्व कर दी गई हैं। यहां चुनाव नहीं कराए जा सकते। जबकि लद्दाख में विधानसभा ही नहीं है। इस तरह से कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 90 पर चुनाव होंगे। जम्मू रीजन में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है। वहीं, कश्मीर रीजन में कुपवाड़ा जिले में एक सीट बढ़ाई गई है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close