चुनाव की तैयारीः जिला निर्वाचन अधिकारी ने जेवर में बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम स्थल का किया निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों को मतदान, मतगणना सहित अन्य चुनाव से संबंधित तैयारियों को समय से पूरा करने के दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन्हीं तैयारियों के सिलसिले में बुधवार जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जेवर के जनता इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां पर नगर निकाय चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम बनाया जाना है। उन्होंने इस स्थान का संबधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
यहां जेवर व जहांगीरपुर नगर पंचायत की होगी मतगणना
जेवर स्थित जनता इंटर कॉलेज में जहांगीरपुर और जेवर नगर पंचायत की मतगणना होगी। यहीं से दोनों नगर पंचायतों के लिए मतदान कराने के लिए मतदान पार्टियां रवाना होंगी। दोनों नगर पंचायतों में मतदान एवं मतगणना का कार्य पूरा कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट ने इस कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम के बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान पार्टियां समय से रवाना हो जाएं और मतदान के सिलसिले में सभी कार्यवाही समय से पूरा लें। स्ट्रांग रूम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्ट्रांग रूम को तैयार करने में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। चुनाव कार्य मे लगे अधिकारी और कर्मचारी नगर निकाय निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ अपने कार्यों को अंजाम दें। इस दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।