crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

चुनाव की तैयारीः शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं पुलिस जवान

चुनाव कार्य में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने दिए निर्देश, मार्गदर्शन भी किया

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवि शंकर छवि ने चुनाव कार्य में लगे पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपनी भूमिका निभाएं। यहां पुलिस लाइन चुनाव एवं मतदान में लगे पुलिस जवानों और अधिकारियों को वे संबोधित कर निर्देश और उनका मार्गदर्शन कर रहे थे।

कोई अव्यवस्था नहीं उत्पन्न होने दें

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं उत्पन्न हो। पोलिंग बूथ के नजदीक अनावश्यक भीड न हो। मतदान स्थल और मिश्रित आबादी वाले इलाको में रूफटॉप (मकान/बिल्डिंग की छतों पर) पर पुलिस बल तैनात रहेगा। कोई भी व्यक्ति शस्त्र आदि लेकर पोलिंग बूथ के आसपास नहीं रहेगा। यदि किसी के पास शस्त्र आदि पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई तुरंत करें।

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी निगाह

डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडेय ने निर्देश दिए कि मतदान के समय सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यदि अराजक तत्व कोई भ्रामक खबर या अफवाह फैलाते हैं तो खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करें। इसी के साथ ही नगर निकाय चुनाव में लगे पुलिस बल को जोन, सेक्टर, क्लस्टर मोबाइल, क्यूआरटी में बांटकर मतदान को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द्र से कराने कराने के उन्होंने निर्देश दिए। कमिश्नरेट से लगे सभी अन्य राज्यों, जिलों की बार्डर को सील कर सघन चेकिंग करें। चेकिंग के दौरान आपातकालीन सेवाओं मेडिकल आदि से संबंधित वाहन के अलावा अन्य वाहनों को अनावश्यक नहीं घूमने दें। उन्होंने कहा सभी पुलिसकर्मी मतदान के दौरान चुनाव आयोग के दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close