चुनावः निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण-कार्यक्रम समय सारणी जारी
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 12, 20, 26 नवंबर व 4 दिसम्बर की तिथियां की गईं निर्धारित
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने आम लोगों को जानकारी दी है कि अर्हता तिथि पहली जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा समय-सारिणी उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं मीडिया को जानकारी दी कि अर्हता तिथि पहली जनवरी 2023 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि तिथि 9 नवंबर से 8 दिसंबर के मध्य चार विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है। इसके तहत 12 नवंबर (शनिवार), 20 नवंबर (रविवार), 26 नवंबर 2022 (शनिवार) और 4 दिसंबर 2022 (रविवार) शामिल हैं। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन आयोग ने इस विशेष कार्यक्रम का भली-भांति अध्ययन कर तथा संबंधित के संज्ञान में लाते हुए इसका अनुपालन कराने और यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर विशेष कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करें।