Elections Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजापा रुझानों में आगे, एमपी से BJP नेता नरोत्तम मिश्रा पीछे
नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इस बार भाजपा मध्यप्रदेश में 120 से 150 वोट से जीतेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर कमलनाथ को बधाई देने वाले पोस्टर लगने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब इनकी चिंता क्या करें? बीस साल से ये लोग ऐसे ही पोस्टर लगाते आ रहे हैं।

राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में रविवार(3 दिसंबर यानी आज) मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। फिलहाल मध्यप्रदेश में एक सीट पर आगे है। वहीं रुझान में राजस्थान में भाजपा पांच सीटों पर आगे है।
भाजपा दफ्तर सजाया गया
नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इस बार भाजपा मध्यप्रदेश में 120 से 150 वोट से जीतेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर कमलनाथ को बधाई देने वाले पोस्टर लगने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब इनकी चिंता क्या करें? बीस साल से ये लोग ऐसे ही पोस्टर लगाते आ रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने किया सरकार बनाने का दावा
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है हम 130 से ज्यादा राज्य में ला रहे है।
Congress bjp
Rajasthan 78 62
Madhya Pradesh 63 59
Chhattisgarh 36 27
Telangana BRS Congress bjp
B 25 36 04
SEAT
Rajasthan 199
Madhya Pradesh 230
Chhattisgarh 090
Telangana 199