×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

नोएडा: हाइड पार्क सोसाइटी में बिजली संकट, निवासियों का हंगामा

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में बिजली कटौती ने निवासियों का सब्र तोड़ दिया। Okकई घंटों से जारी बिजली संकट के कारण भीषण गर्मी में त्रस्त निवासी आखिरकार सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने सोसाइटी के गेट के बाहर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और बिल्डर तथा बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

गर्मी से बेहाल, बिजली ने बढ़ाई मुश्किल

भीषण गर्मी के बीच घंटों से बिजली गुल रहने के कारण सोसाइटी के निवासी बेहद परेशान हो गए। आलम यह था कि लोगों के घरों में पंखे, कूलर और एसी बंद हो गए, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की परेशानी और बढ़ गई। आखिरकार, परेशान होकर सैकड़ों निवासी सोसाइटी के गेट पर एकत्र हुए और बिल्डर तथा बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

रोड पर बैठकर जताया विरोध

नाराज निवासियों ने मुख्य सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। हाथों में बैनर और पोस्टर लिए लोग बिल्डर और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। निवासियों का कहना है कि हाइड पार्क सोसाइटी में बिजली कटौती की समस्या कोई नई नहीं है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला।

पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही सेक्टर 113 थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की। समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार निवासियों ने जाम हटा लिया।

बिल्डर और बिजली विभाग पर आरोप

निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने सोसाइटी में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा किया था, लेकिन कई महीनों से यह समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते, जिससे परेशानी और बढ़ जाती है।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

निवासियों ने मांग की है कि प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान करे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बिजली आपूर्ति की समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close