भीषण गर्मी में भी सिर्फ दस घंटे बिजली की सप्लाई
आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के दादरी और आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली कटौती के विरोध में बिजली उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप था कि इस भीषण गर्मी में भी उन्हें मात्र 10 से 12 घंटे ही बिजली की सप्लाई हो रही है। बिजली नहीं होने के कारण वे और उनका परिवार मुश्किल का जीवन जी रहे हैं। बिजली नहीं आने के कारण उन्हें पानी की भी समस्या का सामना पड़ रहा है। क्योंकि बिजली के अभाव में पानी की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित है।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि ओवरलोड के कारण 15 दिन में दो बार ट्रांसफार्मर फुक चुका है लेकिन लोड सह सकने वाला ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है। इससे ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही बिजली की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।