निःशुल्क खाद्यान्न अब 20 मई तक ले सकते हैं पात्र लोग
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न लेने की ताऱीख बढ़ाई गई
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल महीने में जिन लोगों ने निःशुल्क खाद्यान्न नहीं लिया है वे लोग 20 मई तक खाद्यान्न ले सकते हैं। यह खाद्यान्न भी निःशुल्क रहेगा। खाद्यान्न लेने की तारीख बढ़ा दी गई है। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के लिए है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान ई-पास के माध्यम से आधार आधारित खाद्यान्न का वितरण होगा। मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 12 मई के साथ ही 20 मई को भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्डधारकों को 20 मई तक पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न हासिल करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
जिन लोगों ने अप्रैल महीने का खाद्यान्न नहीं लिया है उनके लिए खाद्यान्न बांटने की तारीख बढ़ाकर 20 मई कर दी गई है। इस तारीख तक निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण होगा।
उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण के लिए विक्रेता अपने स्टाक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण कर सकेंगे ताकि कोई भी लाभार्थी निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह सके।