×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा रेव पार्टी के मामले में एल्विश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें, एफएसएल रिपोर्ट में सांप के जहर होने की पुष्टि

नोएडा : नोएडा रेव पार्टी के मामले में आरोपी बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है। जांच रिपोर्ट में सांप के जहर की पुष्टि हो गयी है। एफएसएल रिपोर्ट में सांप के जहर होने की पुष्टि होने के बाद अब इस रिपोर्ट को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस के मुताबिक

रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर इस्तेमाल हो रहा था।
एल्विश यादव के खिलाफ मेनका गांधी के एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया था कि वह अपने गैंग के साथ सांपों की रेव पार्टी करता है। नोएडा की सेक्टर 49 कोतवाली में मुकदमा दर्ज़ किया गया था और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था । अब जांच रिपोर्ट को आधार बनाकर पुलिस कोर्ट में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग करेगी ।

पुलिस पूछताछ में नहीं किया था सहयोग
नोएडा रेव पार्टी के मामले में आरोपी एल्विश यादव ने पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं किया था। वह केवल एक बार पूछताछ के लिए पेश हुआ उसके बाद पुलिस ने उसे दो और नोटिस दिए लेकिन वह पुलिस के सामने नहीं आया। खुद पेश न होकर उसने लम्बी चौड़ी वकीलों की फ़ौज पुलिस के पास भेज दी थी।

राजस्थान के कोटा में पुलिस ने हिरासत में लिया था
जब ये मामला सुर्ख़ियों में आया था तो उसे कोटा में राजस्थान पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया था। लेकिन नोएडा पुलिस ने जांच की बात कहकर उसे हिरासत से छुड़वा दिया था। अब मेनका गांधी के एनजीओ के सदस्य आरोपी को कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने के लिए काम कर रहे है। बताया जा रहा है रिपोर्ट के आने के बाद आरोपी की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close