×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

जज्बाः भारत-चीन सीमा के लिए स्वाभियान तिरंगा यात्रा को ऑनलाइन दिखाई हरी झंडी

बीस बहनें राखियों के साथ यात्रा में शामिल, नाथुला जाएगी यात्रा, सैनिकों को बांधेगी राखी

 नोएडा। सहयोग फाउंडेशन द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर दो हजार किलोमीटर की तिरंगा यात्रा शुभारंभ किया गया। यात्रा का शुभारम्भ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर 51 नोएडा से किया गया गया। यह यात्रा नाथुला तक भारत-चीन बॉर्डर पर जाएगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को सहयोग फाउंडेशन बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को रक्षा सूत्र ले जाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारभ दीप प्रज्जवलन कर एवं वन्देमातरम् से किया गया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक डा. इंद्रेश कुमार ने वाराणसी से एवं आरएसएस के प्रांत कार्यवाह मेरठ प्रांत शिव कुमार ने ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने यात्रा में जाने वाली बहनों को शुभकामनाएं दी। स्कूल की छात्राओं ने जो राखियां तैयार की हैं वे बहुत ही सुंदर हैं। जब बहनें इन राखियों को अपने सैनिक भाइयों की कलाई में बांधेगी तब इन बच्चियों का भी गर्व से सिर ऊंचा होगा। अतिथियों ने ऑनलाइन ही तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाई। यहां तिरंगा झंडा देकर उन्हें नोएडा से नाथुला भारत-चीन बॉर्डर के लिए 20 बहनों को रवाना किया। इस अवसर पर बहनों का अभिनन्दन और स्वागत किया गया। वे एक संदेश लेकर नोएडा से बार्डर तक जाएंगी और वहां सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधेगी। दो सौ राखियां छात्राओं द्वारा सौपी गई साथ ही सेवा भारती की ओर से भी 50 राखियां दी गई।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close