रोजगार मेलाः 316 लोगों को मिला रोजगार, सीडीओ ने दिए नियुक्ति पत्र
नोएडा के राजकीय आईटीआई में आयोजित किया गया था रोजगार मेला, 512 अभ्यर्थियों ने दिया था इंटरव्यू
नोएडा। नोएडा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को आयोजित रोजगार मेले में 316 लोगों को रोजगार मिला। उनकी बेरोजगारी दूर हुई। गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तेज प्रताप मिश्र ने रोजगार के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को हाथोंहाथ नियुक्ति पत्र भी दिए।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई के समन्वयक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन अधिकारी राधा कृष्ण ने बताया कि आज सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नोएडा के सेक्टर 31 में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।
36 औद्योगिक प्रतिष्ठान थे शामिल
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में गौतमबुद्ध नगर जिले के 36 औद्योगिक प्रतिष्ठान शामिल हुए। इस रोजगार मेले में 512 लोगों ने अपनी नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया था। इनमें से 316 अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के बाद रोजगार के लिए ठीक पाया गया।
सीडीओ थे मुख्य अतिथि
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तेज प्रताप मिश्र शामिल रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने रोजगार मेले की प्रशंसा करते हुए रोजगार के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए।
कई अधिकारी थे मौजूद
रोजगार मेले में संयुक्त निदेशक चित्रकूट एमके कुलश्रेष्ठ, जिला सेवायोजन अधिकारी संग प्रिय आनंद, राजकीय आईटीआई दादरी एवं जेवर से किशन स्वरूप तथा अनिल सिंह निगम उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य राधा कृष्ण ने चयनित अभ्यार्थियों से मिलकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं शामिल होने वाले अधिष्ठानों के प्रबंधकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में होने वाले रोजगार मेले में पुनः उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया।