आईआईएमटी ग्रुप आफ कॉलेज परिसर में 30 मई को लगेगा रोजगार मेला
बेरोजगार युवक-युवती 29 मई तक सेवायोजन पोर्टल कर सकते हैं आवेदन
नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी ग्रुप आफ कॉलेज में 30 मई को रोजगार मेला लगेगा। इस रोजगार मेले में देश-विदेश की 40 कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। रोजगार मेला जिला सेवा योजन कार्यालय ने आयोजित किया है। मेले में बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
गौतमबुद्ध नगर जिले के सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी संग प्रिय आनन्द ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के बेरोजगार इच्छुक युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से 30 मई को पूर्वाह्न 10 बजे से आईआईएमटी ग्रुप आफ कालेज प्लाट नं0 20 नालेज पार्क-3 ग्रेटर नोएडा में रोजगार मेला लगेगा। उन्होंने बताया कि मेले में देश-विदेश की 40 कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। रोजगार मेले में करीब 1800 विभिन्न प्रकार की रिक्तियों के अनुसार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बीटेक्, एमबीए की परीक्षा में उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष की आयु वाले युवक/युवतियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सभी अभिलेखों के साथ रोजगार मेले में शामिल हों, इसके लिए बेरोजगार अभ्यर्थियों भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 29 मई को सांय पांच बजे तक सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर अपना आवेदन करना होगा। फिर रोजगार मेले में भाग लें सकेंगे। रोजगार मेले के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय गौतमबुद्धनगर से संपर्क कर सकते है।