नोएडा में 600 मीटर तक बदमाश का पीछा करने के बाद मुठभेड़, 10 मामलों में वांछित था बदमाश
नोएडा (federal bharat news): नोएडा के थाना फेस-2 की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली-नोएडा के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की सेक्टर-93 में एक्सप्रेस-वे के पास मुठभेड़ हुई। आरोपी की पहचान जितेंद्र निवासी हरदोई के रूप में हुई है। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिल्ली-नोएडा में 10 केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, इसके खिलाफ दिल्ली-नोएडा में 10 केस दर्ज हैं। नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान एक बदमाश से हुई मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इसका लगभग 600 मीटर तक पीछा किया। बाइक पर सवार इस बदमाश को पुलिस ने सर्विस रोड, नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस वे पर जेपी फ्लाईओवर के पास ललकारा। उसने पुलिस पर गोली चलाई और जबावी कारवाई में पुलिस ने मुठभेड़ में फायरिंग की और पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
मोबाइल नहीं रखते बदमाश
पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक गिरोह का सस्दय है। इस गिरोह में शामिल बदमाश पकड़े जाने के डर से मोबाइल नहीं रखते हैं। एक घटना करने के बाद उसी समय तय कर लेते हैं कि कहां और कब मिलना है। फिर मिलने के बाद बाइक से रेकी की लिए निकलते हैं। इसके लिए बाइक भी चोरी करते हैं। आरोपी शातिर है, पिछले दिनों हुई एक पुलिस मुठभेड़ में यह मौके से भाग निकला था। इसका एक साथी पकड़ा गया था।