थाना बिसरख पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: थाना बिसरख पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है । बीते दिनों घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट कर ऐटीएम का पिन पूछकर लूटपाट कीवारदात सामने आई थी। उसी गिरोह के 3 शातिर किस्म के बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस मुठभेड़ में ये बदमाश हुए घायल
आज सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई । जिसके बाद चेकिंग में एक संदिग्ध कार ऐस सिटी से आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवार तेजी से कार को लेकर जलपुरा बार्डर की तरफ भागने का प्रयास करने लगे । जिनका पीछा कर निर्माणाधीन मोरफेस सोसाइटी के पास रोकने का प्रयास किया गया, तो कार सवार बदमाशो ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । आगे से रास्ता बंद होने के कारण कार से तीन बदमाश उतर कर भागने लगे और पीछे मुड़कर पुलिस वालों पर फिर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे । पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये जिसके बाद बदमाश बिट्टू कसाना, अखिल भाटी और लव कुमार के पैरो में गोली लगने से घायल हो गये ।
अपराधियों का इतिहास
अपराधियों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस व 08 खोखा कारतूस, एक अंगूठी सफेद धातु (लुटी हुई), एक ऐटीएम कार्ड, एक मैट्रो कार्ड, एक मोबाइल फोन स्मार्ट फोन (लुटे हुए), नकद 1 लाख 7 हजार रूपये (लुटे हुए), और घटना में प्रयुक्त एक कार (चोरी की बरामद की है।