नोएडा : मंदिर से चोरी कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दो गिरफ्तार
Noida : मंदिर से चोरी कर भाग रहे बदमाशों और नोएडा के सेक्टर—49 पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेठ के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 सोने के मुकुट, एक शेर की मूर्ती, एक कडा पीली धातु, एक लड्डू गोपाल की मूर्ती, चार नथ, दो तमंचा, दो कारतूस बरामद किए है।
सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस बरौला टी—प्वाइंट के पास चैकिंग कर रही थी, तभी सामने से एएक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया गया तो वह नही रूके। बाइक सवारों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। दोनों को भागता देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। घायल अभियुक्त से पूछताछ की तो मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा हुआ।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने मूलरूप से बिहार निवासी दीपक भारती उर्फ दीपू और मुज्जफरपुर बिहार निवासी पिन्टू तिवारी के रूप में की है। दोनों फिलहाल नोएडा में रह रहे है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड के दौरान इनका एक साथी अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सेक्टर—47 स्थित मंदिर से चोरी की थी।