नोएडा सेक्टर 20 पुलिस व मोबाइल लुटेरों के बीच हुयी मुठभेड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस व लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए। मुठभेड़ में गोली लगने की वजह से अभियुक्त घायल हो गए है। कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए है।
नोएडा: मंगलवार को सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरों के बीच हुयी मुठभेड़ में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने की वजह से अभियुक्त घायल हो गए है। अभियुक्तों की पहचान सचिन पुत्र सुरेंद्र निवासी थाना कल्याणपुरी दिल्ली उम्र 28 वर्ष, निशांत पुत्र नरेश निवासी कल्याण पुरी दिल्ली उम्र 24 वर्ष से की गयी है। लुटेरों के कब्जे से चोरी की हुई मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे, चार मोबाइल फोन दो तमंचा एक खोखा कारतूस बरामद हुए है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार अपराधी आने जाने वाले युवक व महिलाओं को धक्का मारकर पर्स व मोबाइल छीनने की घटना कारित करते थे। अभियुक्तों ने करीब दस दिन पहले सेक्टर 18 में एक महिला को धक्का मारकर उसका पर्स छीन लिया था। अपराधियों के विरुद्ध दिल्ली, गाजियाबाद एवं गौतम बुध नगर में लूट आदि के कुल 16 मामले पंजीकृत है। अभियुक्त सचिन के विरुद्ध गाजियाबाद में गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही है।