मुठभेड़ः गाजियाबाद निवासी बदमाश ने पुलिस पर किया फायर जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
कौन है यह बदमाश, किस किस्म का है अपराधी, कितने मामले हैं इसके खिलाफ दर्ज
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना थाना सेक्टर 39 पुलिस और लुटेरे बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कौन है आरोपी, कहां का रहने वाला है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को थाना सेक्टर 39 नोएडा की पुलिस और कथित लुटेरे बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे घायलावस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कथित बदमाश लुटेरे की पहचान लईक निवासी राजीव कॉलोनी थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसे मुठभेड के बाद पुलिस ने सेक्टर 43 नोएडा से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।
किस किस्म का अपराधी है आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जानकारी में यह जानकारी मिली है लईक के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमें दिल्ली व एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह दिल्ली और एनसीआर में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह एक शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास और उसके बारे में अन्य विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
क्या हुआ आरोपी के पास से बरामद
पुलिस ने बताया कि घायल लईक के पास से लूट के तीन मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल व तमंचा कारतूस और कारतूस का खोखा बरामद हुआ है।