मुठभेड़ः सुंदर भाटी गैंग से बदमाशों में आमने-सामने गोलियां, दो बदमाश हुए घायल
मुठभेड़ के बाद घायल दोनों बदमाशों के साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, पुलिस पर पहले ही फायरिंग कर भाग गए थे
ग्रेटर नोएडा। शनिवार-रविवार की आधी रात के बाद थाना ईकोटेक-प्रथम पुलिस और गौतमबुद्ध नगर स्वाट की संयुक्त टीम से कुख्यात माफिया सुंदर भाटी गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस में गिरोह के दो सदस्य घायल हो गए हैं। तीसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कौन हैं गिरोह के सदस्य
थाना इकोटेक-प्रथम और गौतमबुद्ध नगर स्वाट की संयुक्त टीम से सुंदर भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्यों से जो बदमाश घायल हुए हैं उनकी पहचान बृजेश कुमार उर्फ बिल्लू फौजी निवासी बी-120 ईस्ट विनोद नगर गली नंबर 7 थाना कल्याणपुरी दिल्ली दूसरे सतेंद्र उर्फ सत्ते निवासी ग्राम घंघौला थाना कासना, ग्रेटर नोएडा घायल हो गए। इनके तीसरे साथी प्रिंस खारी उर्फ पिंटू निवासी इलाहाबास थाना फेस-2 नोएडा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कहां और कैसे हुई मुठभेड़
शनिवार-रविवार की देर रात में थाना दनकौर पुलिस से मिली सूचना पर के आधार पर गौतमबुद्ध नगर की स्वाट और थाना इकोटेक पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान ही कार्यवाही में सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यों से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौराहे पर पुलिस टीम से मुठभेड हो गई। इसमें सुंदर भाटी गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य बृजेश कुमार उर्फ बिल्लू फौजी, सतेंद्र उर्फ सत्ते घायल हो गए। टीम ने इनके तीसरे साथी प्रिंस खारी उर्फ पिंटू भी गिरफ्तार कर लिया।
दनकौर पुलिस पर फायरिंग कर भागे थे
बदमाशों पहले ही थाना दनकौर पुलिस टीम पर फायरिंग कर मौके से भाग गए थे। इसकी सूचना दनकौर पुलिस ने संयुक्त टीम को दी थी। इस पर संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू कर दी थी।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने सुंदर भाटी गिरोह से सक्रिय सदस्यों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, 3 कारतूस के खोखे, एक तमंचा, उसके दो कारतूस और 2 कारतूस के खोखे, एक कार इनोवा बरामद हुए हैं।