crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मुठभेड़ः एक लाख का इनामी बदमाश साथियों समेत गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था, घेरकर पकड़ा गया

थाना बीटा-2, कासना व स्वाट टीम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, अवैध हथियार व बिना नंबर की थार गाड़ी बरामद

ग्रेटर नोएडा। थाना कासना पुलिस और स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश को उसके साथियों के साथ कासना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। आज वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

कैसे आया पकड़ में

पुलिस ने बताया कि आजाद सिंह निवासी इमलियाका थाना इकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर और संजय निवासी समसपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को अवैध शस्त्र और कार के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान एक काली बिना नंबर की थार गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से भाग गए।

पूछताछ में पता चला कुख्यात के बारे में

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि थार गाड़ी में हमारे साथी मनोज उर्फ आसे और जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी ग्राम इमलियाका थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर थे।

शासन की माफिया सूची में मनोज उर्फ आसे

मनोज उर्फ आसे शासन द्वारा चिह्नित माफिया सूची में एक लाख का इनामी अपराधी है। उस पर ग्रेटर नोएडा ज़ोन पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस से सूचना एकत्र करना शुरू कर दिया। तब जानकारी मिली कि वांछित थार कार एच्छर क्षेत्र मे देखी गई है। इस पर थाना बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम संयुक्त अभियान में तीन टीमें बनाकर चेकिंग करने लगी। तभी सिग्मा गोल चक्कर पर काले रंग की थार गाड़ी (कार) आती दिखी। उस रोकने का प्रयास किया गया लेकिन थार गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी नहीं रोकी और पुलिस पर फायर करते हुए ढकिया बाबा मन्दिर की ओर जाने वाले रोड की ओर थार गाड़ी भगा दी। गाड़ी का का पीछा थाना बीटा-2 पुलिस ने किया गया और सामने से स्वाट प्रभारी की टीम और चौकी प्रभारी एच्छर ने घेराबंदी कर दी। इस पर थार सवार बदमाशों ने पुलिस से घिरने के बाद फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने इस जवाबी कार्रवाई की और उसने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक व्यक्ति को गोली लगी। उसकी पहचान मनोज उर्फ आसे के रूप में हुई है। गोली लगने के कारण घायल अवस्था में मनोज उर्फ आसे और जितेंद्र उर्फ जीतू को थार गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया।

इलाज के भर्ती कराया

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मनोज उर्फ आसे एक लाख का ईनामी बदमाश है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मुठभेड़ के दौरान आसे के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है।

मनोज उर्फ आसे के खिलाफ कई मुकदमें

पुलिस ने बताया कि एक लाख के इनामी बदमाश मनोज उर्फ आसे के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास सहित कई गंभीर आपराधिक धाराओं में विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close