मुठभेड़ः घायल 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस थाना सेक्टर 113 के सेक्टर 117 के जंगल में हुई मुठभेड़, 9 मई को कलेक्शन एजेंट से 6.88 लाख रुपये लूटने का भी है आरोपी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर 113 नोएडा की पुलिस और 25 हजार रुपये के ईनामी कथित बदमाश के बीच मुठभेड़ मंगलवार की सुबह हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। उसे पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है मामला
नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आज मंगलवार की सुबह थाना सेक्टर 113 की पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच सेक्टर 117 के जंगल में हुई पुलिस मुठभेड में बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान जतिन उर्फ चीता निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जतिन ने पहले पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था। फिर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसमें जतिन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार जतिन के कब्जे से और उसकी निशानदेही पर चोरी की एक मोटर साइकिल, अवैध शस्त्र और 10 हजार रूपये बरामद हुए हैं।
9 मई को 6.88 लाख रुपये लूटे थे
उन्होंने बताया कि जतिन उर्फ चीता ने अपने साथियो के साथ मिलकर 9 मई को नोएडा के कलेक्शन एजेन्ट से 6 लाख 88 हजार रूपये लूट लिए थे। इस मामले में उसके 5 साथी 16 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
27 मई को घोषित हुआ था इनामी बदमाश
उन्होंने बताया कि जतिन उर्फ चीता के अपराध की गंभीरता को देखते हुए इसी साल 27 मई को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नोएडा ने जतिन पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। उसके अन्य आपराधिक इतिहास सहित अन्य जानकारी पुलिस जुटा रही है।