मुठभेड़ः पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहा था, जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल
कहां और कब हुई मुठभेड़, कौन है घायल कथित बदमाश, क्या कहती है इस बार में पुलिस
ग्रेटर नोएडा। रविवार की देर रात पुलिस और कथित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
कहां हुई मुठभेड़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात थाना इकोटेक-3 पुलिस और कथित लुटेरे बदमाश के बीच आम्रपाली मॉल के पीछे जयपुरिया स्कूल के पास मुठभेड हो गई। इसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान उसे रुकने का इशारा किया गया था लेकिन वह रुकने के बजाय पुलिस दल पर गोली चलाकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और जवाबीी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसकी पहचान मूल रूप से बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद के ग्राम चंद्रावल निवासी गौरव के रूप में हुई है। वह यहां जगत फार्म, थाना बीटा-2 के मकान ई-334 गामा प्रथम में किराये के मकान में रह रहा था।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि घायल कथित बदमाश गौरव के कब्जे से चोरी की बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद हुई है। यह मोटर साइकिल इसी साल की 29 जनवरी को हल्दौनी थाना इकोटेक -3 से चुराई गई थी। इसके अलावा तमंचा, कारतूस व कारतूस का खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने इस शातिर बदमाश बताया है। इस पर लूट के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज बताए गए हैं।