मुठभेड़ः पुलिस हिरासत से भागे लुटेरा पुलिस की गोली से हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती
बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस की हिरासत से चकमा देकर हो गया था फरार, दबोचने के लिए तीन टीमों का किया गया था गठन
ग्रेटर नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना ईकोटेक-3 पुलिस और पुलिस हिरासत से भागे कुख्यात लुटेरा राजीव उर्फ राका के बीच बीच हुई मुठभेड़ में राका घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर कड़ी निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
कैसे हुई मुठभेड़
थाना ईकोटेक-3 पुलिस की हिरासत से भागे राजीव उर्फ राका की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को गठन किया गया था। इसके अलावा पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने राजीव उर्फ राका निवासी ग्राम खेडी थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे थाने ला ही रही थी डी पार्क चौकी क्षेत्र अन्तर्गत 130 मीटर रोड की सर्विस रोड में पुलिस बल एक जवान की पिस्टल छीनकर वह हमलावर हो गया। इस पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जवाबी कार्रवाई की और उस पर फायर किया। गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी हो चुके हैं निलंबित
पुलिस हिरासत से भागे राजीव उर्फ राका के मामले को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा थाने में तैनात दो एसआई, तीन कांस्टेबल व एक महिला कांस्टेबल को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।