मुठभेड़ः पुलिस की गोली से शार्ट शूटर घायल, अस्पताल में भर्ती
दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज, छेनू गैंग का था शार्प शूटर
नोएडा। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। दूसरा फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। इसके खिलाफ दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। यह शार्प शूटर भी रह चुका है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 20 की पुलिस और कथित लुटेर बदमाशों के बीच फिल्म सिटी बिजली घर के पास मुठभेड हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसकी पहचान दानिश उर्फ सयार उर्फ चीता (उम्र 30 वर्ष) निवासी झुग्गी नंबर ई-37 ए त्रिलोक पुरी थाना मयूर विहार दिल्ली के रूप में की है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया दानिश के पास से और उसकी निशानदेही पर लूट के चार मोबाइल फोन, नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र से चुराई गई मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस का खोखा और दो कारतूस बरामद हुए हैं।
शार्ट शूटर भी रह चुका है
पुलिस ने बताया दानिश शातिर बदमाश है। वह छेनू गैंग का शूटर भी रह चुका है। पैसे लेकर हत्या करना उसके लिए आम बात थी। उसके खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 20 में कई मुकदमें दर्ज हैं जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। घायल बदमाश के विरूद्ध दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लूट सहित विभिन्न अपराध के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एक बदमाश मौके से फरार
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश दानिश का एक साथी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है।
मुठभेड़ में चैन झपटमार घायल, साथी फरार
बृहस्पतिवार को थाना सेक्टर 113 पुलिस और कथित चैन स्नेचर में एफएनजी रोड पर्थला पानी के प्लांट के पास हुई मुठभेड में चेन व मोबाइल स्नेचर हरजीत निवासी ग्राम अगरौला थाना ट्रानिका सिटी गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया। इसका साथी मौके से भाग गया। पुलिस ने इसके पास से तमंचा, कारतूस का खोखा, कारतूस, दिल्ली से चोरी की हुई मोटर साइकिल लूट के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हरजीत के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट और चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसे पुलिस हिरासत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।