×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टबागपत

मुठभेड़ः सुनील राठी गैंग का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कौन है बदमाश, कितने मुकदमें दर्ज हैं उसके खिलाफ, कहां का रहने वाला है, कहां हुई मुठभेड़

नोएडा पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) से रविवार को हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया। बदमाश की खेकड़ा बागपत निवासी कपिल के रुप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास सहित 35 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

बड़ी वारदात के फिराक में था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कपिल बिसरख थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। वह मौके की तलाश में था कि इसकी सूचना स्पेशल टॉस्क फोर्स और नोएडा पुलिस को मिल गई। दोनों ने तुरंत टीम का गठन कर उसे घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरता देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।

जवाबी कार्रवाई में हुई घायल
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने खुद पर फायरिंग होता देख जवाबी फायरिंग की। इससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले ज़ाया गया जहॉ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कपिल के रूप में हुई पहचान

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान बागपत जिले के खेकड़ा निवासी कपिल के रूप में हुई। उस पर दोहरे हत्या के मामले में बागपत पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर रह चुका था। बाद में वह कुख्यात सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था।

दादा-पोते की कर दी थी हत्या

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश कपिल ने बीते साल की पहली फरवरी की सुबह बागपत थाना क्षेत्र के बसी गांव के जंगल में दिनदहाड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चीनी मिल जा रहे दादा-पोते की अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दी दी थी। उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि वे दोनों ट्रैक्टर से नीचे नहीं उतर पाए थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close