मुठभेड़ः सुनील राठी गैंग का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
कौन है बदमाश, कितने मुकदमें दर्ज हैं उसके खिलाफ, कहां का रहने वाला है, कहां हुई मुठभेड़
नोएडा। पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) से रविवार को हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया। बदमाश की खेकड़ा बागपत निवासी कपिल के रुप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास सहित 35 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
बड़ी वारदात के फिराक में था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कपिल बिसरख थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था। वह मौके की तलाश में था कि इसकी सूचना स्पेशल टॉस्क फोर्स और नोएडा पुलिस को मिल गई। दोनों ने तुरंत टीम का गठन कर उसे घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरता देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।
जवाबी कार्रवाई में हुई घायल
एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने खुद पर फायरिंग होता देख जवाबी फायरिंग की। इससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले ज़ाया गया जहॉ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कपिल के रूप में हुई पहचान
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान बागपत जिले के खेकड़ा निवासी कपिल के रूप में हुई। उस पर दोहरे हत्या के मामले में बागपत पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर रह चुका था। बाद में वह कुख्यात सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था।
दादा-पोते की कर दी थी हत्या
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश कपिल ने बीते साल की पहली फरवरी की सुबह बागपत थाना क्षेत्र के बसी गांव के जंगल में दिनदहाड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चीनी मिल जा रहे दादा-पोते की अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दी दी थी। उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि वे दोनों ट्रैक्टर से नीचे नहीं उतर पाए थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।