मुठभेड़ः दिल्ली का निवासी बदमाश वारदात करने के लिए रहता था नोएडा में
पुलिस और स्नैचर के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, कौन है यह
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस और मोबाइल स्नैचर बदमाश के साथ सेक्टर 15 के पीछे बुधवार को मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ शातिर स्नैचर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौन है आरोपी
पुलिस ने मुठभेड़ में घायल स्नैचर की पहचान जय किशन उर्फ रोहित के रूप में की है। वह निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर 8 नोएडा में रह रहा था। वह शुक्ला कॉलोनी, आजाद नगर दिल्ली का निवासी है।
क्या हुआ बदमाश के पास से बरामद
पुलिस के अनुसार गोली लगने से घायल बदमाश जय किशन उर्फ रोहित के पास से तमंचा, कारतूस, कारतूस को खोखा, चोरी की मोटर साइकिल और लूटे गए तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
क्या है आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि घायल अवस्था में गिरफ्तार हुए स्नैचर बदमाश जय किशन के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट और स्नैचिंग एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस इसे पहले भी गैंगस्टर एक्ट के जेल भेज चुकी है।वह जमानत पर रिहा हुआ था।
कैसे करता व किसके साथ करता था वारदात
पुलिस ने बताया कि जय किशन सुबह द्वारा आज प्रातः मार्निंग वॉक कर निकले लोगों को अपना शिकार बनाता था। बुधवार की सुबह भी वह साजिद नाम के व्यक्ति से बुलेट शोरूम सेक्टर 8 के पास से बिना नंबर वाली मोटर साइकिल से मोबाइल छीनकर भाग रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया है उससे मुठभेड़ हो गई। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।