मुठभेड़ः घरों में चोरी कर भाग रहे थे, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
लोगों ने दिखाया साहस, भागने नहीं दिया आरोपियों के पास से चोरी किए हुए सोने गहने
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-39 नोएडा की पुलिस ने घरों में चोरी कर भाग रहे दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस का सहयोग किया। उन्हीं क सहयोग से पुलिस आरोपियों को दबोचने में कामयाब हो सकी।
कौन हैं पकड़े गए कथित चोर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को थाना सेक्टर-39 नोएडा की पुलिस ने घरों में चोरी कर भाग रहे दो लोगों ताज मोहमद निवासी समयपुर, मेरठ और नौशाद निवासी बकरकाशाब, सिंकद्राबाद, बुलन्दशहर को मुठभेड़ के बाद थाना क्षेत्र के अंबेडकर विहार, सेक्टर-37 से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की काफी मदद की। उन्होंने कथित चोरों को पकड़ने में की।
क्या है मामला
मुठभेड़ के बाद पकड़े गए दोनों आरोपी सेक्टर-37, अरुण विहार में चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक मिली तो उन्होंने उन्हें घेरने में पुलिस की काफी मदद की। बाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
क्या हुआ बरामद
पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी किए हुए तीन जोड़ी झुमके, सोने की एक जोड़ी टॉप्स, नाइन एमएम की पिस्टल, तीन कारतूस के खोखे, चार कारतूस, तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया शातिर चोर
पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को शातिर चोर बताया है। उन पर मेरठ के विभिन्न थानों सहित अन्य जिलों के थानों में भी मुकदमें दर्ज हैं।