मुठभेड़ः पुलिस ने रोका तो चला दी गोली, घायलावस्था में दो शातिर मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार
दिल्ली के शहादरा के निवासी हैं दोनों, चोरी की मोटरसाइकिल से राहगीरों से झपट लेते थे मोबाइल फोन
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर मोबाइल स्नैचरों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। दोनों मोबाइल फोन स्नैचरों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में क्रमशः नौ और 16 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को थाना सेक्टर 20 की पुलिस भारद्वाज हॉस्पिटल चौराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो व्यक्ति मोटर साइकिल से आते दिखे। उन्हें चेकिंग के रुकने का इशारा किया गया तो वे अनदेखा कर आगे बढ़ गए। बाद में पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ने पुलिस पर सेक्टर 29 के नाले के किनारे पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और वे वहीं गिर गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कौन हैं मोबाइल फोन स्नैचर
पुलिस ने घायलावस्था में गिरफ्तार लोगों के नाम अरूण उर्फ अनिल (24 वर्ष) और आरुष उर्फ अन्श बताया है। अरुण उर्फ अनिल (22 वर्ष) बी-23 गली संख्या 7 ए ब्लाक शहादरा दिल्ली और आरुष उर्फ अन्श 62/4 सी तेलीबाडा शहादरा, दिल्ली के निवासी हैं।
क्या हुआ बरामद
पुलिस द्वारा घायलावस्था में गिरफ्तार किए दोनों कथित मोबाइल स्नैचरों से विभिन्न लोगों से लूटे हुए तीन मोबाइल फोन, दो तमन्चे, तीन अदद कारतूस, दो कारतूस के खोखे और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद किए हैं।
पूछताछ में क्या बताया पुलिस को
कथित मोबाइल स्नैचरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उन्होंने पहली सितंबर को रजनीगंधा चौक से राहगीरों से मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया था। इनके अलावा नोएडा में एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिस मोटरसाइकिल को पुलिस ने उनसे बरामद किया है वह दिल्ली के गणेश नगर से चोरी की थी। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि वे मोबाइल फोन लूटने के बाद लूटे गए मोबाइल फोन को राजा निवासी जयपाल चौक साहिबाबाद गाजियाबाद को बेच देते थे। वे यह काम अर्से से कर रहे हैं।
कई मुकदमें हैं दोनों के खिलाफ दर्ज
पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर मोबाइल स्नैचर हैं। अरूण उर्फ अनिल के विरुद्ध लूट आदि के 9 और आरूष उर्फ अन्श के खिलाफ लूट आदि के 16 मुकदमें दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार कथित लुटेरों के विरुद्ध थाना सेक्टर 20, नोएडा में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।